महामंजिष्ठादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

महामंजिष्ठादि क्वाथ बनाने के लिए इन जड़ी-बूटियों की आवश्यकता होगी.

पनीर 20 ग्राम.

पित्त पापड़ा 20 ग्राम.

अनंत मूल 20 ग्राम.

धनिया 20 ग्राम.

इंद्रायण की जड़ 20 ग्राम.

खस 20 ग्राम.

अतिश 20 ग्राम.

करंज 20 ग्राम.

बकायन की छाल 20 ग्राम.

अमलतास 20 ग्राम.

बाकूची 20 ग्राम.

चिरायता 20 ग्राम.

वरुण छाल 20 ग्राम.

बिशोतर 20 ग्राम.

लाल चंदन 20 ग्राम.

खैर छाल 20 ग्राम.

देवदार 20 ग्राम.

अडूसा 20 ग्राम.

भृंगराज 20 ग्राम.

इंद्रजव 20 ग्राम.

गोरखमुंडी 20 ग्राम.

धमासा 20 ग्राम.

पाठा 20 ग्राम.

शतावर 20 ग्राम.

विजयसार 20 ग्राम.

भाभी रंग 20 ग्राम.

पुनर्नवा 20 ग्राम.

कुटकी 20 ग्राम.

पटोल पत्र 20 ग्राम.

हल्दी 20 ग्राम.

नीम छाल 20 ग्राम.

छोटी कटेरी 20 ग्राम.

भारंगी 20 ग्राम.

बच 20 ग्राम.

सोठ 20 ग्राम.

कूठ 20 ग्राम.

गिलोय 20 ग्राम.

कूड़ा 20 ग्राम.

नागर मोथा 20 ग्राम.

मजीठ 20 ग्राम.

उपर्युक्त सभी जड़ी बूटियों को अधकुटा करके 7 लीटर पानी में पकावें जब लगभग 2 लीटर पानी रह जाए तो छानकर सुरक्षित रख लें.

महामंजिष्ठादि क्वाथ के उपयोग एवं फायदे-

मात्रा- 10 से 20 मिलीलीटर उतना ही जल मिलाकर सुबह-शाम सेवन करें.

महामंजिष्ठादि क्वाथ के फायदे-

  • महामंजिष्ठादि क्वाथ समस्त चर्म रोगों को दूर करने में अति गुणकारी है.
  • यह क्वाथ खून को साफ करता है.
  • कुष्ठ, खुजली, पामा, एक्जिमा, स्लीपद और मेदोरोग को दूर करता है.
  • इस क्वाथ के सेवन से महाकुष्ट, शुद्रकुष्ट, वातव्रण, सुनबहरी, सुई चुभोने जैसी पीड़ा, उपदंश, शरीर का लाल- लाल चकत्ते पड़ जाना इत्यादि रोगों को दूर करता है.
  • अर्दित, लकवा, नेत्ररोग, मेदरोग, फिलपाँव ( फाइलेरिया ) तथा रक्त मंडल आदि दोष नष्ट होते हैं.
  • गंधक रसायन गलितकुष्ठारी रस, कैशोर गुग्गुल, शिलाजीत गुटिका, मानीक रस आदि दवाओं के साथ इस क्वाथ का प्रयोग करने से उपर्युक्त रोगों में अच्छा लाभ होता है.
  • मदोंवृद्धि यानी मोटापा में महायोगराज गुग्गुल के साथ सेवन करने से अच्छा लाभ होता है.
  • इसके अतिरिक्त रक्तदुष्टि जन्य त्वचा रोग दाद, खाज, खुजली,फोड़े-फुंसी आदि में अकेला या गंधक रसायन या शुद्ध गंधक या रस माणिक्य के साथ सेवन करना अधिक फायदेमंद होता है.
  • यह श्रेष्ट रक्त शोधक औषधि है.
  • यह क्वाथ तीक्ष्ण है इसलिए छोटे बच्चों, महिलाओं तथा नाजुक प्रकृति वालों को देते समय मात्रा का विशेष ध्यान रखना चाहिए, साथ ही गिलोय का काढ़ा मिलाकर सेवन कराना चाहिए क्योंकि इससे इसकी तीक्ष्णता नष्ट होकर क्वाथ में सौम्यता आ जाती है.

बवासीर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार 

अल्पार्तव क्वाथ बनाने की विधि उपयोग एवं फायदे- 

अल्पार्तव क्वाथ बनाने के लिए इन जड़ी-बूटियों की आवश्यकता होगी.

अजवाइन, काले तिल, मूली के बीज, गाजर के बीज, मालकांगनी, रास्ना को बराबर मात्रा में लें. अब इसे कूट पीसकर पाउडर बना लें. इसमें से 4 तोला पाउडर लेकर 40 तोला पानी में भिगोकर आंच पर पकावें. जब चौथा भाग रह जाए तो इसमें 2 तोला गुड़ डालें अब दिन में दो बार ऐसी एक मात्रा पिएं.

इससे अल्पार्तव, कष्टार्तव, मासिक धर्म बंद हो गया हो तो वह आने लग जाता है. इसके साथ रजः प्रवर्तनी वटी भी देना अधिक फायदेमंद होगा.

नोट- गर्भवती महिला को इस क्वाथ को नहीं पीलाना चाहिए क्योंकि इससे गर्मस्राव या गर्भपात हो सकता है.

मांस्यादि क्वाथ बनाने की विधि उपयोग एवं फायदे

मांस्यादि क्वाथ को बनाने के लिए इन जड़ी- बूटियों की आवश्यकता होगी.

जटा मासी, 10 ग्राम, रसना 10 ग्राम, अश्वगंधा 5 ग्राम, खुरासानी अजवायन 5 ग्राम, इनमें 160 ग्राम पानी मिलाकर आंच  पर चढ़ाएं. जब 40 ग्राम रह जाए तो छानकर पिलाएं. यह एक मात्रा है.

इस क्वाथ को पीने से हिस्टीरिया, आक्षेप, बालकों का आक्षेप रोगों को दूर करता है. इसके साथ ही अपतंत्रकादी  वटी और वृहत् वात चिंतामणि या अमर सुंदरी वटी आदि सेवन कराया जाए तो अधिक फायदेमंद होगा.

ayurvedgyansagar.com पर पढ़ें-

हिस्टीरिया रोग क्या है ? जाने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

जानें- बेहोशी होने के कारण, लक्षण और आपातकालीन उपचार

कमर दर्द ( कटि वेदना ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

श्वसनीविस्फार ( ब्रोंकाइटिस ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

कंपवात रोग क्या है? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

वृक्क पथरी क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

प्रतिश्याय ( सर्दी ) क्यों हो जाती है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

बुढ़ापे में भी मर्दाना कमजोरी दूर करने के 9 घरेलू उपाय

चेचक क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

आमाशय व्रण ( पेप्टिक अल्सर ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

उन्डूकपुच्छशोथ ( Appendicitis ) क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

हैजा रोग क्या है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

सर्दियों में सिंघाड़ा खाने के फायदे

अफारा (Flatulence ) रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

जठर अत्यम्लता ( Hyperacidity ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

हिचकी क्या है? जाने कारण, लक्षण एवं घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय

विटामिन डी क्या है ? यह हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? जाने प्राप्त करने के बेहतर स्रोत

सेहत के लिए वरदान है नींबू, जाने फायदे

बच्चों को मिर्गी होने के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के तरीके

हींग क्या है ? जाने इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके

गठिया रोग संधिशोथ क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

पुरुषों को नियमित करना चाहिए इन चीजों का सेवन, कभी नही होगी कमजोरी की समस्या

सोना, चांदी आदि धातु से बने गहने पहनने के क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं? जरुर जानिए

दूध- दही नहीं खाते हैं तो शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए करें इन चीजों का सेवन

मर्दाना शक्ति बिल्कुल खत्म हो चुकी है उनके लिए अमृत समान गुणकारी है यह चूर्ण, जानें बनाने और सेवन करने की विधि

स्पर्म काउंट बढ़ाने में इस दाल का पानी है काफी फायदेमंद, जानें अन्य घरेलू उपाय

एक नहीं कई बीमारियों का रामबाण दवा है आंवला, जानें इस्तेमाल करने की विधि

रात को सोने से पहले पी लें खजूर वाला दूध, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे

महिला व पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के कारगर घरेलू उपाय

दिल और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है मसूर दाल, मोटापा को भी करता है नियंत्रित

कई जटिल बीमारियों का रामबाण इलाज है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

पेट में कृमि ( कीड़ा ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

पित्ताशय में पथरी होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

 

जानें- स्वास्थ्य रक्षा की सरल विधियां क्या है ?

सारस्वतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

बाजीकरण चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

अश्वगंधादि चूर्ण बनाने की विधि उपयोग एवं फायदे

शतावर्यादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

स्वादिष्ट विरेचन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

शतपत्रादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

लवण भास्कर चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

अमृतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

गंधक रसायन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

महामंजिष्ठादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

योगराज और महायोगराज गुग्गुल बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

आयुर्वेद के अनुसार किस ऋतु में कौन सा पदार्थ खाना स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है, जानें विस्तार से

ब्रेन ट्यूमर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

श्रीखंड चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

ब्राह्मी चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

बिल्वादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

तालीसादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

सितोपलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

दाड़िमपुष्प चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग और फायदे

मुंहासे दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय

सफेद बालों को काला करने के आयुर्वेदिक उपाय

गंजे सिर पर बाल उगाने के आयुर्वेदिक उपाय

कर्पूरासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

वासासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

मृगमदासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

द्राक्षासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

अर्जुनारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

खदिरारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

चंदनासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

महारास्नादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

रक्तगिल चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

नारसिंह चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

कामदेव चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

शकाकलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

विदारीकंदादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

प्रद्रांतक चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

माजूफलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

मुसल्यादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

सारिवादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

कंकोलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

प्रवालादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

जातिफलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

अद्रकासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

लोहासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

औषधि प्रयोग के लिए पेड़- पौधों से कब लेना चाहिए फल, फूल, छाल, पत्ते व जड़ी- बूटियां ?

दिल की धड़कन रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

अपतानिका ( Tetany ) रोग क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

शरीर की कमजोरी, थकान, खून की कमी दूर कर मर्दाना ताकत को बेहतर बढ़ाती है ये 12 चीजें

मर्दाना कमजोरी दूर करने के लिए बेहतर उपाय है किशमिश और शहद का ये नुस्खा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

जाड़े में कमर और जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण है मेथी का लड्डू, जाने बनाने की विधि

Share on:

I am an Ayurveda doctor and treat diseases like paralysis, sciatica, arthritis, bloody and profuse piles, skin diseases, secretory diseases etc. by herbs (Ayurveda) juices, ashes.

Leave a Comment