कुमारी आसव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

हेल्थ डेस्क- कुमारी आसव एक हर्बल पदार्थों से बनी हुई आयुर्वेदिक औषधि है जो मानव की कार्यशैली में सुधार कर स्वास्थ्य की गुणवत्ता को बनाए रखती है. यह दवा एक पॉली लिक्विड दवा है जिसे मौखिक रूप से सेवन किया जाता है और जिसमे पहले से 5 से 10% स्वयं निर्मित अल्कोहल होता है जो हर्बल तत्वों को शरीर के अंदर घुलने में मदद करता है. कुमारी आसव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे.

कुमारी आसव का उपयोग पेट की खराबी, बुखार, खांसी, बवासीर, मासिक धर्म से जुड़ी समस्याएं, सांस लेने में परेशानी, खून की कमी, मूत्र पथ के विकार, कब्ज, त्वचा से जुडी समस्याएं आदि सभी लक्षणों के रोकथाम के लिए किया जाता है. साथ ही अनचाही परेशानियों जैसे- नपुंसकता, कामेच्छा में गिरावट, शुक्राणु में असंतुलन आदि के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जा सकता है. अति संवेदनशीलता और खूनी बवासीर के मामले में भी इस दवा का सेवन से बचा जाना चाहिए.

आज हम इस लेख के माध्यम से कुमारी आसव बनाने के तरीके, उपयोग एवं फायदों के बारे में बताएंगे.

चलिए जानते हैं विस्तार से-

कुमारी आसव बनाने के लिए इन जड़ी-बूटियों की जरुरत होगी.

घृतकुमारी का गुदा 7 किलो, इसे किसी बर्तन में गरम कर लें तो यह पानी की तरह पतला हो जाएगा. अब इसमें गुड़ 2.5 किलो, शहद 1250 ग्राम, धायफूल 500 ग्राम, हरड़ छाल 500 ग्राम, जायफल 25 ग्राम, लवंग 25 ग्राम, कबाबचीनी 25 ग्राम, जटामांसी 25 ग्राम, जावित्री 25 ग्राम, काकड़ा सिंगी 25 ग्राम, बहेड़ा 25 ग्राम, पोहकर मूल 25 ग्राम, अजवायन 25 ग्राम, लौह भस्म 12 ग्राम, ताम्र भस्म 12 ग्राम सभी को बरनी ( घड़ा ) में डालकर मुख मुद्रा करके 40 दिन रखें. इसके बाद छानकर शीशी में भरकर रखें.

कुमारी आसव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

कुमारी आसव के उपयोग एवं फायदे-

मात्रा- 25 से 50 मिलीलीटर उतना ही पानी मिलाकर दिन में दो-तीन बार पिएं. यह व्यस्क की मात्रा है बच्चों को उम्र के अनुसार कम मात्रा में दिया जाना चाहिए. अच्छे परिणाम के लिए किसी कुशल चिकित्सक की देखरेख में सेवन किया जाना चाहिए.

स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए पुरुषों को इन फलों का सेवन करना चाहिए 

बरसात के मौसम में होने वाली पांच प्रमुख बीमारियां, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

कुमारी आसव पीने के फायदे- 

  • यकृत, प्लीहा, कृमि, उदर शूल, शोथ, पांडू, मासिक धर्म खुलकर नहीं होना या कम मात्रा में होना, मासिक धर्म के दौरान दर्द होना आदि स्त्री रोगों का नाश करता है. इसके सेवन से भूख अच्छी लगती है.
  • इसमें मुख्य चीज घृत कुमारी है. इसके अतिरिक्त हरे, लौह भस्म आदि भी दवाएं हैं. इसलिए पाचक कोष्ट को शोधन करने वाला, भूख बढ़ाने वाला और पौष्टिक है.
  • ऐसे बच्चे जो कम खाते हैं उनके लिए यह दवा बहुत ही फायदेमंद है तथा 5 माह के बच्चों के लिए यदि बराबर पेट खराब रहता है जिगर या तिल्ली बढ़ी हुई हो, अनपच, दस्त आदि होते हो तो देने में कोई नुकसान नहीं है क्योंकि यह तिल्ली, जिगर, कफ विकार, श्वास, खांसी आदि बच्चों के रोगों में विशेष गुणकारी है.
  • इसका उपयोग विशेषकर पेट के विकारों में बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सबके लिए किया जाता है. प्रारंभ में इसकी मात्रा थोड़ी ही देनी चाहिए, जैसे- जैसे बर्दाश्त होता जाए वैसे- वैसे मात्रा बढ़ाते जाना है. इसका अच्छा नियम है एक-दो सप्ताह लगातार सेवन करने से इसका लाभ नजर आता है. शूल, गुल्म आदि रोगों में यदि रोगी बलवान हो तो बज्रक्षार चूर्ण का उपयोग करें. इससे पेट में वायु भरने नहीं पाता है और रोग में भी बहुत शीघ्र आराम हो जाता है तथा अग्नि भी तेज हो जाती है. खाई हुई चीजें बहुत जल्द हजम होने लगती है और रस, रक्त आदि धातु बढ़कर शरीर पुष्ट और बलवान हो जाता है.
कुमारी आसव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
  • स्त्रियों के दर्द, मेदोवृद्धि, रजोदर्शन के समय पेट में दर्द होना, दम्मा, खांसी, अम्लपीत, वायु गोला, ज्यादा कमजोरी, शक्ति हीन होना आदि कारण भी गर्भधारण ना होना अथवा गर्भधारण होने में कोई अड़चन होना, इसके लिए कुमारी आसव का बराबर कुछ दिनों तक सेवन करना फायदेमंद होता है.
  • कुमारी आसव यकृत को बल देने वाला है. अतः यकृत वृद्धि होने पर जब पीत का स्राव अच्छी तरह से होने में बाधा होती है, तब इसके उपयोग से अच्छा लाभ होता है. इसी तरह यकृत रोग में उसकी प्रारंभिक अवस्था में कुमारी आसव का प्रयोग करने से पेट में जल संचय नहीं हो पाता है क्योंकि इसमें लौह का अंश वर्तमान है जो रक्ताणुओं की वृद्धि कर जल भाग को सुखाता रहता है, इसलिए पेट में जल संचय नहीं होने देता, पुराने प्लीहा रोग में कुमारी आसव के प्रयोग से बहुत अच्छा लाभ होता है. इस रोग में भी रक्ताणुओं की वृद्धि के लिए लोह प्रधान कोई दवा ताप्यादि लौह आदि का सेवन करना अच्छा रहता है.
  • कुमारी आसव में एंटीऑक्सीडेंट गुण शामिल होता है जो एलोवेरा की उपस्थिति के कारण होता है. यह खून की अशुद्धियों को मिटाकर रक्तशोधक का काम करती है और विषाक्त पदार्थों को भी नष्ट करती है.
  • यह दवा कई जड़ी- बूटियों से मिलकर बनी हुई है. यह पित्त को नियंत्रित कर लीवर और किडनी का अच्छे से रख रखाव करने में मददगार होते हैं और खराब पाचन तंत्र में भी सुधार लाता है.
  • इस दवा में कुछ जड़ी- बूटियों में एंटी इन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होने के कारण यह बलगम से जुड़ी समस्याओं और संक्रमण से रोकथाम कर इलाज करती है.
  • कुमारी आसव सेक्स से जुड़ी नसों के ब्लॉकेज खोलकर नपुंसकता की इलाज में भी मददगार होता है और अन्य यौन संबंधित रोगों के निदान में भी मददगार होता है.
  • कुमारी आसव जरूरी पाचक रसों को नियमित करता है. भूख में सुधार लाता है. कब्ज और अपच से छुटकारा दिलाता है, चर्बी का नाश करता है, कामेच्छा में बढ़ोतरी करता है. त्वचा की अच्छे से देखभाल, सर्दी- खांसी, बुखार जैसी सामान्य समस्याओं का इलाज करने में मददगार होता है.
  • कुमारी आसव विटामिन और मिनरल्स की हमारे शरीर में आपूर्ति करती है. छाती की जकड़न दूर करना, श्वसन दर में सुधार लाना, पेशाब के विकारों को दूर करना, लीवर के काम में सुधार लाना, गड़बडाए पाचन को पुनः स्थापित करने में लाभदायक है.
  • क्रॉनिक ब्रोंकाइटिस अटैक से बचाव करता है. मासिक धर्म की समस्याओं को दूर करने में मददगार होता है. पीलिया रोग में भी लाभदायक है. गर्भाशय से जुड़ी समस्याओं में विशेष लाभकारी है और इसके सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है एवं अस्थमा के इलाज में भी सहायक है.

नोट- कई आयुर्वेदिक कम्पनियाँ इसे कुमार्यासव के नाम से बेचती है. यह लेख शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी प्रयोग से पहले किसी कुशल चिकित्सक से परामर्श जरूर लें. धन्यवाद.

इसे भी पढ़ें-

कंपवात रोग क्या है? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

वृक्क पथरी क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

प्रतिश्याय ( सर्दी ) क्यों हो जाती है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

चेचक क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

आमाशय व्रण ( पेप्टिक अल्सर ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

उन्डूकपुच्छशोथ ( Appendicitis ) क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

हैजा रोग क्या है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

सर्दियों में सिंघाड़ा खाने के फायदे

अफारा (Flatulence ) रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

जठर अत्यम्लता ( Hyperacidity ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

हिचकी क्या है? जाने कारण, लक्षण एवं घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय

विटामिन डी क्या है ? यह हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? जाने प्राप्त करने के बेहतर स्रोत

सेहत के लिए वरदान है नींबू, जाने फायदे

बच्चों को मिर्गी होने के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के तरीके

हींग क्या है ? जाने इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके

गठिया रोग संधिशोथ क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

पुरुषों को नियमित करना चाहिए इन चीजों का सेवन, कभी नही होगी कमजोरी की समस्या

सोना, चांदी आदि धातु से बने गहने पहनने के क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं? जरुर जानिए

दूध- दही नहीं खाते हैं तो शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए करें इन चीजों का सेवन

मर्दाना शक्ति बिल्कुल खत्म हो चुकी है उनके लिए अमृत समान गुणकारी है यह चूर्ण, जानें बनाने और सेवन करने की विधि

स्पर्म काउंट बढ़ाने में इस दाल का पानी है काफी फायदेमंद, जानें अन्य घरेलू उपाय

एक नहीं कई बीमारियों का रामबाण दवा है आंवला, जानें इस्तेमाल करने की विधि

रात को सोने से पहले पी लें खजूर वाला दूध, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे

महिला व पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के कारगर घरेलू उपाय

दिल और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है मसूर दाल, मोटापा को भी करता है नियंत्रित

कई जटिल बीमारियों का रामबाण इलाज है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

बरसात के मौसम में होने वाली 8 प्रमुख बीमारियां, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए पुरुषों को इन फलों का सेवन करना चाहिए

पुरुषों में शारीरिक कमजोरी मिटाकर नया जोश प्राप्त कराने के आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

श्वेत प्रदर ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

ये राज पता हो तो हर कोई पा सकता है सुंदर, गोरा और निखरी त्वचा

सिर दर्द होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार

बच्चों को सुखंडी ( सुखा ) रोग होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार

वृक्क ( किडनी ) में पथरी होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार

राजयक्ष्मा ( टीबी ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार

आयुर्वेद के अनुसार संभोग करने के नियम, जानें सेक्स से आई कमजोरी दूर करने के उपाय

अशोकारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

कुमारी आसव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

सारस्वतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

महासुदर्शन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

लवंगादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

त्रिफला चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

जलोदर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

अल्जाइमर रोग होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

रक्त कैंसर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

बवासीर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

छाती में जलन होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

अग्निमांद्य रोग होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

रैबीज ( जलसंत्रास ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

खांसी होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

 

 

Share on:

I am an Ayurveda doctor and treat diseases like paralysis, sciatica, arthritis, bloody and profuse piles, skin diseases, secretory diseases etc. by herbs (Ayurveda) juices, ashes.

Leave a Comment