हेल्थ डेस्क- मनुष्य दिन भर कोई न कोई काम जरूर करता रहता है. इन कार्यों को संपन्न करने से उसे जोखिम भी उठाना पड़ता है. जोखिम के कार्यों में प्रायः चोट- चपेट का डर बना ही रहता है. अतः जब कभी चोट- चपेट के कारण संवेदनशीलता में किसी प्रकार की कमी आ जाती है तो उस दशा को बेहोशी या मूर्च्छा कहा जाता है. कई बार गंभीर बीमारी, गर्मी का अधिक होना, शरीर के किसी कोमल हिस्से में चोट लग जाना इत्यादि के कारण भी बेहोशी आ जाती है.

अगर व्यक्ति पूरी तरह से बेहोश हो जाता है तो उसे अपने तन- बदन का होश नहीं रहता है. लेकिन यदि बेहोशी की हालत आधी है तो यानि व्यक्ति पूर्ण बेहोश नहीं हुआ है तो इधर- उधर देखकर वह कुछ कहने के लिए बार-बार उठता है या इशारे करता है. वैसे आमतौर पर बेहोशी या अर्ध बेहोशी की हालत में रोगी कोई हरकत नहीं करता है.
बेहोशी की दशा में रोगी की नाड़ी तथा श्वास की गति ठीक बनी रहती है. लेकिन कई बार ऐसा भी देखा जाता है कि रोगी का शरीर कांपता रहता है. वह हाथ- पैर भी पटकता है क्योंकि उसके शरीर में दर्द भरी हड्कन होती है. उसके मुंह से लार भी गिरता है. रोगी गहरी नींद में सो जाता है. उसकी याददाश्त कम हो जाती है. कभी-कभी बेहोशी की हालत रोगी का मल- मूत्र भी निकल जाता है.
चलिए जानते हैं विस्तार से-
जब प्रमस्तिष्क परिसंचरण की कमी से कोई व्यक्ति मूर्छित होकर बेहोश हो जाता है तब उसे मूर्च्छा कहते हैं. इस अवस्था को मूर्च्छाजन्य अतिक्रम भी कहते हैं.
इसमें व्यक्ति को एकाएक बहुत शारीरिक कमजोरियां महसूस होने लगती है. वह सीधा खड़ा नहीं हो पाता है और चक्कर खाकर बेहोश हो जाता है. इसको फेंटिंग भी कहा जाता है. यह रोग सामान्य व्यक्तियों में भी हो सकता है.
बेहोशी होने की कौन- कौन से कारण हो सकते हैं ?
- रक्ताल्पता ( खून की कमी )
- अल्प रक्तदाब ( ब्लड प्रेशर का कम हो जाना )
- मानसिक तनाव
- हाइपोक्सिया
- मस्तिष्क संबंधी कारण
- कार्डियक आउटपुट कम होने पर
- हाइपोवोलिमिया
- रोगी की स्थिति में परिवर्तन
- वेसो-वेगल अतिक्रमण- यह सबसे मुख्य कारण है.
- कैरोटीड साइनस रिफ्लेक्स
- हर्ट ब्लॉक ( हृदरोध )
- एट्रियल फ्लटर
- शरीर के किसी हिस्से में एकाएक दर्द होना
- सिंपैथेटिक ब्लॉकिंग ड्रग्स
- हाईटेकी कॉर्डिया
- पैरोक्सीस्मल एरिथीमिया
- साइनोटिक कंजेनिटल हार्ट डिजीज
- हाइपोग्लाइसीमियाकमर दर्द ( कटि वेदना ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचारश्वसनीविस्फार ( ब्रोंकाइटिस ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचारकंपवात रोग क्या है? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपायवृक्क पथरी क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपायप्रतिश्याय ( सर्दी ) क्यों हो जाती है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपायचेचक क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
आमाशय व्रण ( पेप्टिक अल्सर ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
उन्डूकपुच्छशोथ ( Appendicitis ) क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
हैजा रोग क्या है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
बेहोशी होने के लक्षण क्या है ?
- रोग के प्रारंभिक लक्षणों में कमजोरी, गैस्ट्रिक ट्रबल, पसीना आना, बेचैनी, चक्कर तथा श्वास में अनियमितता हो जाती है.
- रोगी को अचानक अजीब सी बेचैनी महसूस होती है.
- जमीन व आसपास की चीजें रोगी को घूमती हुई नजर आने लगती है.
- जी मिचलाता है, वह दिमाग से कुछ सोच नहीं पाता है.
- जम्हाई आती है, आंखों के आगे धब्बे से और कालापन सा आ जाता है.
- उसके सामने की कोई भी चीजें साफ दिखाई नहीं देती है और कानों से सुसु की आवाज सुनाई पड़ती है.
- पूरे शरीर में ठंडा पसीना आ जाता है.
- हाथ- पैरों में ताकत नहीं लगती है.
- व्यक्ति चक्कर खाकर गिर जाता है.
- कुछ समय तक बेहोश रहने के बाद कुछ मिनटों में अपने आप चेतना आ जाती है.
- रोगी का चेहरा सफेद तथा हाथ- पैर शीतल ( ठंढे ) हो जाते है.
- रक्तचाप ( ब्लड प्रेशर ) कम होकर 70 मिलीमीटर तक पहुंच जाता है.
- रोगी की नाड़ी मुख्य रूप से हल्की अथवा तेज होती है.
- यदि रोगी कमजोर हो तो बेहोशी धीरे-धीरे होता है. कभी-कभी मितली भी आती है.
- आक्रमण के बाद सामान्य शारीरिक दुर्बलता बनी रहती है.
वेजो वेगल अटैक- भावावेश दबाव से, कोई चोट लगने से, तेज दर्द होने पर, ज्यादा कमजोरी होने से, बहुत दिनों तक आराम करने के बाद, खून की कमी में, बुखार में, भूखा रहने पर, बहुत देर तक धूप में खड़े रहने पर, कोई शोक भरी खबर एकाएक सुनने पर होता है.
बेहोशी का आपातकालीन उपचार क्या है ?
- अगर कोई व्यक्ति बेहोश हो जाए तो बेड पर लिटाकर उसका सिर वाला भाग नीचे कर दें. जिससे मस्तिष्क में रक्त संचार अधिक हो.
- रोगी को सीधा लिटा कर गर्दन व छाती के कपड़े ढीले कर दें और सिर को एक तरफ घुमा दें. जिससे कि जीभ पीछे जाकर गले को बंद ना कर पाए.
- ठंडे पानी के छींटे मारे, इससे रोगी होश में आ जाएगा.
- रोगी को अमोनिया सुन्घाएं, इसकी तेज गंध से रोगी को तुरंत होश आ जाता है.
- जब तक रोगी पूर्ण रूप से होश में ना आ जाए तब तक उसके मुंह द्वारा कुछ भी ना दें.
- व्यक्ति को होश में आने के बाद कुछ देर तक आराम कराएं, इसके बाद चाय अथवा ठंडा पानी पीने को दें.
- वेजावेगल अटैक को छोड़कर अगर कोई अन्य कारण से व्यक्ति बेहोश हुआ हो तो उसके अनुसार उसे चिकित्सा की आवश्यकता होती है इसलिए व्यक्ति को डॉक्टर तक पहुंचाएं.
- जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर उसे ऑक्सीजन देना चाहिए.
- तुलसी के पत्तों का रस निकालकर उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर व्यक्ति के नाक में 4-5 बूंद डालने से उसे शीघ्र होश हो जाता है.
- व्यक्ति को होश में आने पर शुद्ध शहद चटाना चाहिए, इससे दोबारा बेहोश होने की संभावना बहुत कम हो जाती है.
- सिर पर तथा शरीर पर तुलसी के पत्ते का रस मलने से हर प्रकार की बेहोशी दूर हो जाती है.
- पीपल के फलों को सुखाकर जला लें. फिर उसका महीन चूर्ण बनाकर देसी घी में मिलाएं. इसे आंखों में काजल की तरह नित्य रात को सोते समय लगाएं. बेहोशी रोकने के लिए यह बहुत ही कारगर घरेलू नुस्खा है.
- प्याज का रस सुंघाने और बूंद-बूंद कर मुंह में डालने से बेहोशी दूर हो जाती है.
जानें- बेहोशी होने के कारण, लक्षण और आपातकालीन उपचार - पुदीना का रस नाक में डालने या सुंघाने से भी बेहोशी दूर होती है.
- काली मिर्च पीसकर महीन पाउडर बना लें. फिर इस चूर्ण को नाक में रत्ती भर की मात्रा में डालें. ऐसा करने से बेहोश व्यक्ति होश में आ जाता है.
-
जानें- बेहोशी होने के कारण, लक्षण और आपातकालीन उपचार - लोबान की धूनी कुछ देर तक नाक में देने से भी बेहोश व्यक्ति होश में आ जाता है.
- यदि किसी को बार-बार बेहोशी की समस्या होती रहती है तो एक चम्मच आंवले के चूर्ण को देशी घी में मिलाकर नियमित कुछ दिनों तक पिलाने से अच्छा लाभ होता है.
- चूने का पाउडर, नौसादर का पाउडर और कपूर को बराबर मात्रा में लेकर किसी छोटे कांच की शीशी में डालकर हिलाकर इसे बेहोश व्यक्ति को सुंघाने से किसी भी तरह से आई बेहोशी ख़त्म होकर होश में आ जाता है.
नोट- ऊपर बताई गई चिकित्सा तत्काल बेहोश व्यक्ति को होश में लाने के लिए ही है. इसलिए बेहोशी के कारणों के अनुसार उचित इलाज करना आवश्यक है. यह लेख शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी प्रयोग से पहले योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें. धन्यवाद.
इसे भी पढ़ें-
सर्दियों में सिंघाड़ा खाने के फायदे
अफारा (Flatulence ) रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
जठर अत्यम्लता ( Hyperacidity ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
हिचकी क्या है? जाने कारण, लक्षण एवं घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय
विटामिन डी क्या है ? यह हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? जाने प्राप्त करने के बेहतर स्रोत
सेहत के लिए वरदान है नींबू, जाने फायदे
बच्चों को मिर्गी होने के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के तरीके
हींग क्या है ? जाने इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके
गठिया रोग संधिशोथ क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
पुरुषों को नियमित करना चाहिए इन चीजों का सेवन, कभी नही होगी कमजोरी की समस्या
सोना, चांदी आदि धातु से बने गहने पहनने के क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं? जरुर जानिए
दूध- दही नहीं खाते हैं तो शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए करें इन चीजों का सेवन
स्पर्म काउंट बढ़ाने में इस दाल का पानी है काफी फायदेमंद, जानें अन्य घरेलू उपाय
एक नहीं कई बीमारियों का रामबाण दवा है आंवला, जानें इस्तेमाल करने की विधि
रात को सोने से पहले पी लें खजूर वाला दूध, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे
महिला व पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के कारगर घरेलू उपाय
दिल और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है मसूर दाल, मोटापा को भी करता है नियंत्रित
कई जटिल बीमारियों का रामबाण इलाज है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
बरसात के मौसम में होने वाली 8 प्रमुख बीमारियां, जानें लक्षण और बचाव के उपाय
स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए पुरुषों को इन फलों का सेवन करना चाहिए
पुरुषों में शारीरिक कमजोरी मिटाकर नया जोश प्राप्त कराने के आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
श्वेत प्रदर ( ल्यूकोरिया ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
ये राज पता हो तो हर कोई पा सकता है सुंदर, गोरा और निखरी त्वचा
सिर दर्द होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार
बच्चों को सुखंडी ( सुखा ) रोग होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार
वृक्क ( किडनी ) में पथरी होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार
राजयक्ष्मा ( टीबी ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक उपचार
आयुर्वेद के अनुसार संभोग करने के नियम, जानें सेक्स से आई कमजोरी दूर करने के उपाय
अशोकारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
कुमारी आसव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
सारस्वतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
महासुदर्शन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
लवंगादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
त्रिफला चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
जलोदर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
अल्जाइमर रोग होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
रक्त कैंसर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
बवासीर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
छाती में जलन होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
अग्निमांद्य रोग होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
रैबीज ( जलसंत्रास ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
खांसी होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार