योनि में खुजली होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय Yoni khujli hone ke karan, lakshan aur ayurvedik ewm ghareloo upay

हेल्थ डेस्क- इस रोग में योनि मार्ग के अंदर तेज खुजली होती है. महिला योनि में उंगली डालकर खुजलाती है. खुजली के कारण महिला को शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा प्रबल हो जाती है.

योनि मार्ग में खुजली होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय Yoni me khujli hone ke karan, lakshan aur ayurvedik ewm ghareloo upay

योनि मार्ग में खुजली होने के कारण क्या है ?

मासिक धर्म का कम या ज्यादा होना अथवा अनियमित होना, योनि में सूजन हो जाना, गर्भावस्था में गर्भाशय संबंधी रोगों का उत्पन्न होना, मलावरोध ( कब्ज ), श्वेत प्रदर, बवासीर रोग होना, पेट में कीड़े होना, मधुमेह, वृक्क में सूजन होना, सुजाक, खून की कमी होना, शरीर में विटामिन की कमी होना, थायराइड ग्लैंड की खराबी, योनि की सफाई पर ध्यान ना देना, पूयमेह, रक्त विकार आदि कारणों से योनि में खुजली होती है.

आर्तवपूर्वी तनाव ( Pre- menstrual Tension ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार

योनि मार्ग में खुजली होने के लक्षण-

महिला अपनी योनि में उंगली डालकर बार-बार खुजलाती है. इससे उसे बहुत कष्ट होता है. महिला शारीरिक संबंध बनाने के लिए विशेष आतुर रहती है. खुजली के कारण योनि में लाल- लाल दाने निकल आते हैं और जलन भी होता है. मासिक धर्म होने के दो-चार दिन पहले से यह समस्या बढ़ जाती है और तीव्र खुजली होती है. खुजलाते- खुजलाते कभी-कभी योनि में घाव तक हो जाता है.

योनि मार्ग की खुजली दूर करने के घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय-

1 .योनि मार्ग में खुजली होने पर सबसे पहले मुख्य कारण को हटाना है यानी जिस कारण से खुजली उत्पन्न हुई है उसे दूर करने का उपाय किया जाना चाहिए.

2 .इसके साथ-साथ खुजली के निवारण के लिए लाक्षणिक चिकित्सा करें अर्थात प्रक्षालन करें योनि के अंदर स्थानीय एंटीड्यूरेटिक मलहम आदि का प्रयोग एवं मुख द्वारा औषधियों का सेवन कराना होता है. इसमें स्थानीय औषधियों, मलहम, क्रीम एवं पिचू का प्रयोग तथा मुख द्वारा औषधि सेवन विशेष लाभदायक होता है.

योनि प्रक्षालन कब करना चाहिए ?

योनि प्रक्षालन का प्रयोग उस समय विशेष लाभकारी होता है जबकि योनि के अंदर अस्वच्छता एवं योनि स्राव की अधिकता होती है. ऐसी अवस्था में योनि को पोटेशियम परमैग्नेट के घोल अथवा सेवलोन के हल्के घोल से योनि को धोना चाहिए.

3 .इस रोग में ठंडे पानी से योनि प्रक्षालन करना और योनि का स्नेहन, स्वेदन, उत्तरबस्ती आदि सभी प्रयोग विशेष लाभकारी होती है.

4 .नीम के पेड़ पर का गिलोय, हरीतकी, बहेड़ा, आंवला और जमालगोटा की जड़ के क्वाथ से योनि का प्रक्षालन ( धोना ) एक सप्ताह तक करने से अच्छा लाभ होता है. यदि प्रक्षालन करने में दिक्कत हो तो उसी क्वाथ में रुई भिगोकर अथवा स्वच्छ कपड़ा भिगोकर योनि में रखना चाहिए.

5 .चौकिया सुहागा गर्म जल में घोलकर योनि को धोए हैं अथवा योनि में बस्ति लगावें.

6 .नीम के पति को पानी में उबालकर उस पानी से योनि को धोना चाहिए. ऐसा करने से खुजली से राहत मिलती है.

7 .हल्के गर्म पानी में रस कपूर को घोलकर उस पानी से योनि को धोने से खुजली से राहत मिलती है.

8 .उपर्युक्त औषधियों के पानी से योनि को धोने के बाद योनि के मुख में चमेली के तेल से भिगोया हुआ रुई का फाहा रखें अथवा संदल का तेल लगावें.

9 .गंधक का मलहम भी लगाना फायदेमंद होता है इससे योनि की खुजली समूल नष्ट हो जाती है.

10 कासिसादी तेल या घृत भी लगाना फायदेमंद होता है.

उपर्युक्त चिकित्सा क्रम का अवलंबन करने के साथ-साथ महिला को निम्न औषधियों में से किसी एक का भी सेवन कराना चाहिए.

11 .सारिवादि क्वाथ- श्वेत एवं कृष्ण अनंत मूल, निशोथ, लोध, गज- पीपर सभी को बराबर मात्रा में लेकर अधकुटा करके पानी में पकाकर क्वाथ बनाकर सुबह-शाम पिलाने से लाभ होता है.

12 .शुद्ध सुहागा, पांचों नमक, वंशलोचन, शिलाजीत, सोठ, चित्रक, पद्माख, नीलोफर, जीवंती, मुलेठी, मोथा, मुनक्का, गिलोय, श्वेत चंदन, लाल चंदन सभी को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर पाउडर बनाकर सुरक्षित रखें. अब इसमें से 3 से 6 ग्राम चूर्ण पानी के साथ प्रतिदिन सेवन करें. इसके नियमित सेवन करने से योनि में हो रही खुजली कुछ ही दिनों में खत्म हो जाती है.

13 .कच्ची फिटकरी 6 ग्राम को 1 लीटर पानी में घोलकर दिन में तीन बार योनि को धोने से अच्छा लाभ होता है.

14 .तेज शराब में रुई भिगोकर योनि में रखने से उसके कीटाणु नष्ट होकर पुरानी से पुरानी खुजली भी दूर हो जाती है.

योनि मार्ग में खुजली होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय Yoni me khujli hone ke karan, lakshan aur ayurvedik ewm ghareloo upay

15 .त्रिफला या गुलर के क्वाथ से योनि मार्ग को धोने से खुजली एवं खुजली के कारण हुए घाव ठीक हो जाते हैं.

16 .कपूर, अफीम, मुर्दाशंख, चंदन का तेल और सुहागे का फूल सभी को एक-एक ग्राम लेकर 5 ग्राम नीलगिरी के तेल और 25 ग्राम वेसलीन को अच्छी तरह से मिलाकर मलहम बना लें. इस मलहम को योनि में लगाने से अच्छा लाभ होता है. कुछ दिन प्रयोग करने से खुजली समूल नष्ट हो जाती है.

17 .यदि यह रोग मासिक धर्म की गड़बड़ी के कारण हुई हो तो महिला को अशोकारिष्ट 20 मिलीलीटर सुबह-शाम उतना ही पानी मिलाकर सेवन कराना चाहिए. इससे मासिक धर्म सुचारू रूप से हो जाता है और इस समस्या से राहत मिलती है.

विशेष ज्ञातव्य- रोग की सफलतम चिकित्सा के लिए आवश्यक है कि सबसे पहले पेट को साफ करने के लिए कोई हल्का सा विरेचन देना चाहिए. इसके बाद रक्तशोधक औषधि का सेवन कराना चाहिए. साथ ही साथ लाक्षणिक चिकित्सा भी जारी रखें. रोग ठीक हो जाने के बाद कुछ दिनों तक रक्तशोधक दवाओं का सेवन करते रहना चाहिए.

नोट- यह लेख शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है. किसी भी प्रयोग से पहले योग्य महिला चिकित्सक की सलाह जरूर लें. धन्यवाद.

लेख स्त्रोत- स्त्री रोग चिकित्सा.

ayurvedgyansagar.com पर पढ़ें-

हिस्टीरिया रोग क्या है ? जाने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

जानें- बेहोशी होने के कारण, लक्षण और आपातकालीन उपचार

कमर दर्द ( कटि वेदना ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

श्वसनीविस्फार ( ब्रोंकाइटिस ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

कंपवात रोग क्या है? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

बदलते मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्या से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

वृक्क पथरी क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

प्रतिश्याय ( सर्दी ) क्यों हो जाती है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

बुढ़ापे में भी मर्दाना कमजोरी दूर करने के 9 घरेलू उपाय

चेचक क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

आमाशय व्रण ( पेप्टिक अल्सर ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

उन्डूकपुच्छशोथ ( Appendicitis ) क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

हैजा रोग क्या है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

सर्दियों में सिंघाड़ा खाने के फायदे

अफारा (Flatulence ) रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

जठर अत्यम्लता ( Hyperacidity ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

हिचकी क्या है? जाने कारण, लक्षण एवं घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय

विटामिन डी क्या है ? यह हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? जाने प्राप्त करने के बेहतर स्रोत

सेहत के लिए वरदान है नींबू, जाने फायदे

बच्चों को मिर्गी होने के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के तरीके

हींग क्या है ? जाने इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके

गठिया रोग संधिशोथ क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

पुरुषों को नियमित करना चाहिए इन चीजों का सेवन, कभी नही होगी कमजोरी की समस्या

सोना, चांदी आदि धातु से बने गहने पहनने के क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं? जरुर जानिए

दूध- दही नहीं खाते हैं तो शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए करें इन चीजों का सेवन

मर्दाना शक्ति बिल्कुल खत्म हो चुकी है उनके लिए अमृत समान गुणकारी है यह चूर्ण, जानें बनाने और सेवन करने की विधि

स्पर्म काउंट बढ़ाने में इस दाल का पानी है काफी फायदेमंद, जानें अन्य घरेलू उपाय

एक नहीं कई बीमारियों का रामबाण दवा है आंवला, जानें इस्तेमाल करने की विधि

रात को सोने से पहले पी लें खजूर वाला दूध, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे

महिला व पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के कारगर घरेलू उपाय

दिल और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है मसूर दाल, मोटापा को भी करता है नियंत्रित

कई जटिल बीमारियों का रामबाण इलाज है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

पेट में कृमि ( कीड़ा ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

पित्ताशय में पथरी होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

 

जानें- स्वास्थ्य रक्षा की सरल विधियां क्या है ?

सारस्वतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

बाजीकरण चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

अश्वगंधादि चूर्ण बनाने की विधि उपयोग एवं फायदे

शतावर्यादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

स्वादिष्ट विरेचन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

शतपत्रादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

लवण भास्कर चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

अमृतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

गंधक रसायन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

महामंजिष्ठादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

योगराज और महायोगराज गुग्गुल बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

आयुर्वेद के अनुसार किस ऋतु में कौन सा पदार्थ खाना स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है, जानें विस्तार से

ब्रेन ट्यूमर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार

श्रीखंड चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

ब्राह्मी चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

बिल्वादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

तालीसादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

सितोपलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

दाड़िमपुष्प चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग और फायदे

मुंहासे दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय

सफेद बालों को काला करने के आयुर्वेदिक उपाय

गंजे सिर पर बाल उगाने के आयुर्वेदिक उपाय

कर्पूरासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

वासासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

मृगमदासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

द्राक्षासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

अर्जुनारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

खदिरारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

चंदनासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

महारास्नादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

रक्तगिल चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

नारसिंह चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

कामदेव चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

शकाकलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

विदारीकंदादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

प्रद्रांतक चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

माजूफलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

मुसल्यादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

सारिवादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

कंकोलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

प्रवालादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

जातिफलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

अद्रकासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

लोहासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे

औषधि प्रयोग के लिए पेड़- पौधों से कब लेना चाहिए फल, फूल, छाल, पत्ते व जड़ी- बूटियां ?

दिल की धड़कन रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय

अपतानिका ( Tetany ) रोग क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय

शरीर की कमजोरी, थकान, खून की कमी दूर कर मर्दाना ताकत को बेहतर बढ़ाती है ये 12 चीजें

मर्दाना कमजोरी दूर करने के लिए बेहतर उपाय है किशमिश और शहद का ये नुस्खा, जानें इस्तेमाल करने के तरीके

जाड़े में कमर और जोड़ों के दर्द के लिए रामबाण है मेथी का लड्डू, जाने बनाने की विधि

श्वेत प्रदर रोग होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचार

Share on:

I am an Ayurveda doctor and treat diseases like paralysis, sciatica, arthritis, bloody and profuse piles, skin diseases, secretory diseases etc. by herbs (Ayurveda) juices, ashes.

Leave a Comment