हेल्थ डेस्क- इसे दिल का धड़कना, धड़कन या हृत्कंप, कलेजे का धड़कना कहते हैं. इसे अंग्रेजी भाषा में पल्पिटेशन ( Palpitation ) कहा जाता है.
दिल की धड़कन रोग क्या है ?
दिल की धड़कन रोग में रोगी का दिल स्वभाविक से अत्यधिक धड़कने लगता है. रोगी को जब अपने तीव्र स्पंदन का खुद अनुभव होने लगता है. तब उसको दिल की धड़कन रोग कहते है.

दिल का अधिक धड़कने का कारण क्या है ?
दिल धड़कने की शिकायत लेकर चिकित्सक के पास बहुत से रोगी आते हैं. इन लक्षणों की यद्धपि बहुत से कारण हो सकते हैं. लेकिन सामान्य कारणें निम्न है.
1 .अरक्तता यानी खून की कमी होना.
2 .अजीर्ण यानि पाचन का सही नही होना.
3 .चिंता, विक्षिप्त.
4 .चाय, कॉफी, शराब, सिगरेट इत्यादि का ज्यादा मात्रा में सेवन करना.
5 .अति रक्तदाब यानी हाई ब्लडप्रेशर.
6 .ह्रदय का फैल जाना.
7 .स्नायविक दुर्बलता, मानसिक अस्थिरता.
8 .ज्यादा मानसिक परिश्रम करना.
9 .ज्यादा मानसिक चिंता करना.
10 .ज्यादा शारीरिक परिश्रम करना और ज्यादा व्यायाम करना.
11 .पेट में गैस का बनना.
12 .भय, दुःख एवं सदमा.
13 .महिलाओं में मासिक धर्म की गड़बड़ी.
14 .अत्यधिक शारीरिक संबंध बनाना. ( वीर्यक्षय होना ).
15 .तेज अम्ल का सेवन करना.
16 . क्षय ( ट्यूबरक्लोसिस ) की प्रारंभिक अवस्था.
17 .ज्यादा धूम्रपान करना और उत्तेजना ( गुस्सा ) में आना.
18 .अत्यधिक मानसिक तनाव होना- मानसिक तनाव तो इस रोग की मुख्य कारण है.
19 .कुछ लोग जो आवश्यक पौष्टिक भोजन की परवाह किए बिना अत्यधिक परिश्रम में जुटे रहते हैं वे इस रोग के ज्यादा शिकार होते हैं.
20 .भय, क्रोध, हिंसा, डरावनी सपने देखना, डरावनी फिल्में देखना आदि की वजह से भी दिल की धड़कन अनावश्यक बढ़ जाती है.
21 .जो लोग पहले खानपान की परवाह नहीं करते और कब्ज, अजीर्ण, गुल्म, वायु गोला, अग्निमान्ध, अम्लरोग आदि के पूर्व से ही रोगी रहते हैं वे आगे चलकर निश्चय ह्रदय से संबंधित रोगों के शिकार हो सकते हैं. जिनमें दिल की धड़कन भी एक रोग हो सकता है.
22 .रक्त प्रधान धातु के लोग भी इस रोग के शिकार होते हैं.
23 .हृदय और रक्त से जुड़ी तमाम पहलू इस रोग को जन्म देते हैं.
24 .अत्यधिक पसीना निकलना, एकाएक ठंडा पसीना आना, अधिक मात्रा मे शरीर से स्राव निकलना, रक्त स्राव हो जाना आदि कारणों से भी यह रोग संभावित है.
25 .गर्भावस्था में कमजोरी के कारण दिल धड़कने की समस्या हो जाती है.
26 .शरीर को अति दुर्बल करने वाले रोग दिल की धड़कन से संबंधित समस्याओं को उत्पन्न करते हैं.
27 .यह रोग अधिकतर मृदु प्रकृति के मनुष्यों में और विशेषकर महिलाओं में होता है जिन्हें हिस्टीरिया रजोविकार अथवा श्वेत प्रदर आदि रोग होते हैं.
28 .लड़ाई, दंगे में या किसी को अपने सामने दुर्घटना से ग्रस्त या मरता देखकर अथवा अपने प्राणों के भय से भी दिल की धड़कन का रोग हो जाता है जो लंबे समय तक बना रहता है.
29 .हृदय धड़कन हृदय की रचनात्मक विकृति में उतनी स्वाभाविक नहीं होती है जितनी की थायराइड ग्रंथि के स्राव के बढ़ जाने या चिंता में होती है.

दिल की धड़कन रोग के लक्षण क्या है ?
- दिल की धड़कन के रोगी का दिल सामान्य से अधिक धड़कता है.
- हृदय के कार्य के व्यति क्रम से होने वाली धड़कन पुरुषों को अधिक होकर धीरे-धीरे प्रकट होती है. साथ ही हमेशा बनी रहती है लेकिन कभी-कभी अधिक भी हो जाती है.
- धड़कन के साथ बाएं कंधे में दर्द होता है.
- होठ और कनपटियाँ कुछ-कुछ नीली पड़ जाती है.
- ह्रदय के शब्द में कुछ अंतर मिलता है और परिश्रम करने तथा चलने- फिरने से भी हृदय स्पंदन धड़कन बढ़ जाती है.
- ह्रदय धड़कने से रोगी को कष्ट होता है.
- जिन्हें यह रोग एक बार हो जाता है उन्हें बार-बार होने का भय बना रहता है.
- जब धड़कन अधिक होती है तब हृदय प्रदेश में कुछ- कुछ पीड़ा, शिरो- भ्रम ( चक्कर ) कर्णनाद तथा अतिश्वेद होता है.
- रोगी की नाक लाल हो जाती है और हृदय में बेचैनी महसूस होती है.
- रोगी हृदय की धड़कन को साफ-साफ सुन सकता है.
नोट- यह रोग कुछ सेकंड से लेकर दो-तीन घंटे तक रह सकता है, स्वस्थ अवस्था में ह्रदय शांत और नियमित रूप से धड़कता है और मनुष्य को उसकी धड़कन सुनाई नहीं देती है. लेकिन इस रोग में हृदय की गति इतनी ज्यादा और तेज हो जाती है कि रोगी को अपने हृदय की धड़कन आवाज खुद अनुभव होती है. वास्तव में इस रोग का हृदय की खराबी से कोई संबंध नहीं है. ऐसे रोगी के थोड़ी दूर चलने, सीढ़ियों पर चढ़ने, थोड़ा भी परिश्रम करने से हृदय अधिक धड़कने लगता है. इसकी गति 120 बार प्रति मिनट तक हो सकती है.
दिल की धड़कन के रोगी को धड़कन के समय दिल में भारी बेचैनी अनुभव होती है. रोगी की नाक लाल होती है. शिरो- भ्रम होता है. रोगी को कानों में आवाजें सी आती हुई प्रतीत होती है, रोगी जब रात को एकांत में सोता है तो उसके कानों में अपनी स्वयं की धड़कन धक- धक सुनाई पड़ती है.
इसे भी पढ़ें-
हिस्टीरिया रोग क्या है ? जाने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
जानें- बेहोशी होने के कारण, लक्षण और आपातकालीन उपचार
कमर दर्द ( कटि वेदना ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
श्वसनीविस्फार ( ब्रोंकाइटिस ) होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
कंपवात रोग क्या है? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
वृक्क पथरी क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
प्रतिश्याय ( सर्दी ) क्यों हो जाती है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
चेचक क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
आमाशय व्रण ( पेप्टिक अल्सर ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
उन्डूकपुच्छशोथ ( Appendicitis ) क्या है? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
हैजा रोग क्या है ? जानें कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपाय
सर्दियों में सिंघाड़ा खाने के फायदे
ह्रदय की धड़कन कितनी होनी चाहिए ?
एक सामान्य स्वस्थ व्यक्ति की हृदय की धड़कन 70 से 80 बार प्रति मिनट के लगभग होती है. ज्यादातर लोगों का हृदय 1 मिनट में 72 बार धड़कता है. दिल की धड़कन सभी लोगों में अलग- अलग हो सकती है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति का काम अलग- अलग होता है जैसे किसी खिलाड़ी की धड़कन अलग होती है तो एक सामान में घरेलू व्यक्ति की धड़क अलग होगी. इस तरह सभी की धड़कन अलग-अलग होती है. बाकी 70 से 80 बार 1 मिनट में दिल का धड़कना सामान्य माना जाता है और एक सामान्य व्यक्ति का भी इतना ही होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-
अफारा (Flatulence ) रोग क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
जठर अत्यम्लता ( Hyperacidity ) क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
हिचकी क्या है? जाने कारण, लक्षण एवं घरेलू और आयुर्वेदिक उपाय
विटामिन डी क्या है ? यह हमारे शरीर के लिए क्यों जरूरी है ? जाने प्राप्त करने के बेहतर स्रोत
सेहत के लिए वरदान है नींबू, जाने फायदे
बच्चों को मिर्गी होने के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के तरीके
हींग क्या है ? जाने इसके फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके
गठिया रोग संधिशोथ क्या है ? जाने कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
पुरुषों को नियमित करना चाहिए इन चीजों का सेवन, कभी नही होगी कमजोरी की समस्या
सोना, चांदी आदि धातु से बने गहने पहनने के क्या स्वास्थ्य लाभ होते हैं? जरुर जानिए
दूध- दही नहीं खाते हैं तो शरीर में कैल्शियम की पूर्ति के लिए करें इन चीजों का सेवन
स्पर्म काउंट बढ़ाने में इस दाल का पानी है काफी फायदेमंद, जानें अन्य घरेलू उपाय
एक नहीं कई बीमारियों का रामबाण दवा है आंवला, जानें इस्तेमाल करने की विधि
रात को सोने से पहले पी लें खजूर वाला दूध, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे
महिला व पुरुषों में प्रजनन क्षमता बढ़ाने के कारगर घरेलू उपाय
दिल और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है मसूर दाल, मोटापा को भी करता है नियंत्रित
कई जटिल बीमारियों का रामबाण इलाज है फिटकरी, जानें इस्तेमाल करने के तरीके
रोग का निदान-
उपर्युक्त लक्षणों के आधार पर इस रोग के निदान में कोई कठिनाई नहीं होती है. ह्रदय का जोर- जोर से और जल्दी-जल्दी धड़कना ही इस रोग के मुख्य पहचान है.
पूर्वानुमान- जिन्हें यह रोग होता है उन्हें इसके होने की बार-बार संभावना बनी रहती है. साथ ही यह विकृति जीवन भर बनी रहती है.
जब यह रोग शांत रहता है तो उसे किसी तरह की दिक्कत महसूस नहीं होती है. लेकिन जब दिल की धड़कन बढ़ती है तो ह्रदय स्थान पर कुछ दर्द महसूस होता है. सिर चकराने लगता है. कान में आवाज में होने लगती है. पसीना अधिक आता है और फिर ह्रदय में बेचैनी महसूस होती है.
दिल की धड़कन की सामान्य चिकित्सा-
इस रोग की वास्तविक चिकित्सा जिस कारण से यह रोग हुआ है उसे दूर करना है.
खान-पान एवं रहन-सहन आदि परिमित एवं नियमित होना चाहिए.
स्नायविक संस्थान ( नर्वस सिस्टम ) को मजबूत करने का उपाय करना चाहिए.
यदि धड़कन किसी ह्रदय रोग के कारण हो तो इस रोग को दूर करने की चिकित्सा करने चाहिए.
चाय,कॉफी, शराब, धुम्रपान आदि के सेवन से यह रोग हो सकता है इसलिए इससे दुरी बना लेना चाहिए.
रोगी को ह्रदय को ताकत देने वाली औषधियां और खाद्य पदार्थों का सेवन कराना चाहिए.
ऐसी चीजों का सेवन कराएं जिससे पेट में गैस न बनने पाए.
कब्ज की तरफ विशेष ध्यान रखें, यदि कब्ज हो तो उसे दूर करने का उपाय करें.
इस रोग में दीपक, पाचक,रोचक,मृदु विरेचक, अफारा नाशक तथा ह्रदय को शक्ति देने वाली औषधियों का सेवन कराना चाहिए.
हमारे देश में अनीमिया से ग्रसित रोगी अधिक मिलते हैं खासकर महिलाएं लौह अल्पताजन्य अनीमिया से अधिक पीड़ित होते हैं इसलिए नैदानिक परीक्षा में अरक्तता मिलती है तो आयरन , विटामिन, विटामिन बी 12 युक्त तथा फोलिक एसिड का सेवन कराना चाहिए. अरक्तता दूर होते ही दिल की धड़कन दूर हो जाती है.
इसे भी पढ़ें-
पेट में कृमि ( कीड़ा ) होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
पित्ताशय में पथरी होने के कारण, लक्षण और आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपाय
जानें- स्वास्थ्य रक्षा की सरल विधियां क्या है ?
सारस्वतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
बाजीकरण चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
अश्वगंधादि चूर्ण बनाने की विधि उपयोग एवं फायदे
शतावर्यादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
स्वादिष्ट विरेचन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
शतपत्रादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
लवण भास्कर चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
अमृतारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
गंधक रसायन चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
महामंजिष्ठादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
योगराज और महायोगराज गुग्गुल बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
दिल की धड़कन रोग का आयुर्वेदिक उपाय-
1 .वृहत् वात चिंतामणि रस या स्वर्ण वसंत मालती या स्वर्ण ब्राह्मी वटी दो-दो गोली और श्रृंग भस्म 4- 4 गूंज सुबह- शाम और च्यवनप्राश 10 ग्राम तथा लहसुनादि वटी 3- 3 गोली और अर्जुनारिष्ट 20 ml दिन में दो बार गर्म पानी के साथ सेवन कराएं. इससे ह्रदय का तेज धडकना सामान्य हो जायेगा.
2 .शहद एक चम्मच को पानी में घोलकर उसमें 4-5 बूंद अमृतधारा मिलाकर पीना फायदेमंद होता है.
3 .अजवाइन चूर्ण या हिंग्वाष्टक चूर्ण या तालीसादी चूर्ण या लवंगादि चूर्ण 3-3 ग्राम गर्म पानी के साथ सुबह-शाम सेवन करना फायदेमंद होता है. इससे हृदय का धड़कन से तुरंत राहत मिलता है.
4 .विषतिन्दुक वटी या कस्तूरी वटी भी उत्तम है.
5 .चांदी के गहने या सोना 100 ग्राम के लगभग 1 लीटर पानी में उबालकर जब पानी आधा लिटर रह जाए तो वह पानी दिन में तीन- चार बार रोगी को पिलाएं. ऐसा करने से ह्रदय से जुडी समस्याएं दूर होती है. इससे दिल का धड़कन सामान्य अवस्था आ जाता है. इसे कुछ दिनों तक लगातार पीना चाहिए.
6 .ह्रदय रोगी को छाती पर गर्म सेक नहीं करना चाहिए, केवल हाथों से धीरे-धीरे मसाज या तेल से मसाज करें. पेट साफ रखना जरूरी है, रोगी को पूर्ण विश्राम दें और शुद्ध वायु का सेवन कराएं और लघु भोजन कराना चाहिए.
7 .मोती पिष्टी, माणिक्य पिष्टी, संगइसब पिष्टी और नीलम पिष्टी बराबर मात्रा में मिलाकर 1-1 गूंज और वसंत कुसुमाकर रस या स्वर्ण वसंत मालती या स्वर्ण ब्राम्ही वटी 2- 2 सुबह-शाम शहद के साथ या दूध के साथ देने से सभी तरह के हृदयरोग में लाभ होते हैं.
8 .सरस्वती वटी या पाचन बटी 3-3 और अर्जुनारिष्ट 20 मिलीलटर और चंदन या गुलाब शरबत 10 मिलीलीटर दिन में दो-तीन बार सेवन करने से हृदय स्पंदन त्वरित साधारण हो जाता है और रोगी को आराम मिलता है.
9 .अकीक पिष्टी, प्रवाल पिष्टी, जहरमोहरा पिष्टी, शुक्ति पिष्टी, धात्री रसायन, खमीरा गाजवान, स्वर्ण भस्म, गाजवान अर्क और केवड़े का अर्क, गोदंती भस्म आदि भी हृदय रोग के लिए उत्तम है.
नोट- उपर्युक्त चिकित्सा किसी योग्य आयुर्वेद चिकित्सक की देखरेख में करने से ह्रदय की धड़कन रोग में अच्छा लाभ होता है और तीन-चार माह नियम से लेने रोग दूर हो जाता है.
चिकित्सा- स्त्रोत आयुर्वेद ज्ञान गंगा पुस्तक.
ह्रदय की धड़कन रोग का घरेलू उपाय-
1 .गाजर का ठंडा मुरब्बा सेवन करने से अधिक गर्मी के वजह से बढ़ी हुई हृदय की धड़कन सामान्य हो जाती है.
2 .नागफनी और थूहर दोनों का समान मात्रा में रस निकालकर पीने से तेज दिल की धड़कन शांत हो जाती है.
3 .सूखा आंवला और मिश्री को बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुरक्षित रख लें. अब इसमें से 6 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन सुबह खाली पेट सेवन करने से दिल का अधिक धड़कना शांत हो जाता है.
4 .अनार के ताजे पत्ते 20 ग्राम को 200ml पानी में मसल कर छान लें. अब इस पानी को सुबह-शाम सेवन करने से ह्रदय का तेज धड़कना शांत हो जाता है.
5 .10 ग्राम रिहा के बीज मिट्टी के बर्तन में आधा किलो पानी में भिगोकर रख दें. 12 घंटे के बाद इन बीजों को मसलकर छान लें और थोड़ी सी मिश्री मिलाकर सेवन करें. 1 सप्ताह तक प्रतिदिन ऐसा करने से हृदय की दुर्बलता दूर होकर ह्रदय का तेज धड़कना शांत होता है.
6 .ह्रदय की धड़कन तेज है ऐसी स्थिति में अगर रोगी सिर्फ अंगूर ही खाता रहे तो ह्रदय का तेज धड़कना जल्दी शांत हो जाता है. जब दिल में धड़कन और दर्द अधिक हो तो अंगूर का रस पीने से दर्द से राहत मिलता है तथा धड़कन सामान्य हो जाती है और थोड़ी देर में ही रोगी को आराम मिलता है.
7 .प्याज में अथवा प्याज के रस में सेंधा नमक लगाकर सुबह-शाम भोजन के साथ खाने से ह्रदय का तेज धड़कना शांत रहता है.
8 .पपीता का रस भी हृदय की धड़कन को कम करने में उपयोगी होता है. इसलिए भोजन के बाद इसका सेवन किया जा सकता है.
नोट- यह लेख शैक्षणिक उदेश्य से लिखा गया है किसी भी प्रयोग से पहले किसी योग्य चिकित्सक की सलाह जरूर लें. धन्यवाद.
इसे भी पढ़ें-
आयुर्वेद के अनुसार किस ऋतु में कौन सा पदार्थ खाना स्वास्थ्य के लिए हितकर होता है, जानें विस्तार से
ब्रेन ट्यूमर होने के कारण, लक्षण और घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार
श्रीखंड चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
ब्राह्मी चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
बिल्वादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
तालीसादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
सितोपलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
दाड़िमपुष्प चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग और फायदे
मुंहासे दूर करने के आयुर्वेदिक उपाय
सफेद बालों को काला करने के आयुर्वेदिक उपाय
गंजे सिर पर बाल उगाने के आयुर्वेदिक उपाय
कर्पूरासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
वासासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
मृगमदासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
द्राक्षासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
अर्जुनारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
खदिरारिष्ट बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
चंदनासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
महारास्नादि क्वाथ बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
रक्तगिल चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
नारसिंह चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
कामदेव चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
शकाकलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
विदारीकंदादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
प्रद्रांतक चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
माजूफलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
मुसल्यादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
सारिवादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
कंकोलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
प्रवालादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
जातिफलादि चूर्ण बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
अद्रकासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
लोहासव बनाने की विधि, उपयोग एवं फायदे
औषधि प्रयोग के लिए पेड़- पौधों से कब लेना चाहिए फल, फूल, छाल, पत्ते व जड़ी- बूटियां ?